कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की बड़ी वारदात टल गई. दो आरक्षकों की तत्परता के चलते नाबालिग बच्ची के साथ होने वाली रेप (rape) की घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया. आरक्षकों के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्वालियर एसएसपी ने उन्हें सम्मानित किया है. वही मासूम बच्ची के परिजनों की शिकायत पर गोले का मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल यह घटना ग्वालियर व्यापार मेला (Gwalior Trade Fair) परिसर में रविवार शाम की है, वहां काम करने वाली एक महिला की 10 साल की मासूम बच्ची को साथ में ही काम करने वाला एक युवक मेला घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया. जैसे ही अंधेरा हुआ आरोपी उसे मेला परिसर के सुनसान इलाके में बने पुराने खंडहर के अंदर ले गया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा. इस दौरान मासूम बच्ची ने जब अपनी चीख-पुकार मचाई, तो उसे सुनते ही मेला परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे दोनों नव-आरक्षकों ने खण्डर मकान की ओर दौड़ लगा दी.
अंदर जाकर देखा की एक युवक मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को कारित करने का प्रयास कर रहा था. वह बच्ची का गला भी दबा रहा था. यह सब देखते ही दोनों आरक्षकों ने उस युवक को धर दबोचा और मासूम बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया. तत्काल वह मासूम बच्ची को थाने लेकर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. मासूम नाबालिग बच्ची ने परिजनों को बताया कि अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की.
परिजनों की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस (Gola Ka Mandir Police Station) ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरक्षकों के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने आरक्षक रामबरन सिंह राजावत और आरक्षक शैलेंद्र धाकरे को SP ऑफिस में सम्मानित करते हुए 5-5 हजार का कैश रिवार्ड और सम्मान पत्र दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक