Bihar News: पूर्णिया जिले में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

BNS 183 का बयान दर्ज 

पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में BNS 183 का बयान दर्ज कराया, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया GMCH लाया गया. मामला अमौर थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार आरोपी अमौर थाना क्षेत्र के मच्छटा परसराई वार्ड नंबर 4 के मोहम्मद सगीर के पुत्र मोहम्मद गुफरान के रूप में हुई है. 

प्रेम जाल में फंसाया

मामले में पीड़िता ने कहा है कि मोहम्मद गुफरान ने प्रेम जाल में फंसाकर तथा शादी का झांसा देकर बीते 6 महीने से लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा था, जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया, तब उसने सारी बातें अपने अभिभावक को बताई. अभिभावक ने पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच को घटना की पूरी जानकारी दी और सरपंच व ग्रामीणों के साथ आरोपी युवक मोहम्मद गुफरान के घर पर गए.

‘दहेज का लेंगे सारा सामान’

जहां उसके पिता मोहम्मद सगीर, माता कलसा, भाई मन्नान और इबरान सहित अन्य परिजनों से मिलकर घटना से अवगत कराया. इस पर आरोपी के उपर्युक्त परिजनों ने 2 दिन का समय लिया. 2 दिन के बाद पंचों के साथ जब उसके घर पर गए, तो परिजनों ने कहा कि 5 लाख रुपये नकद, एक बुलेट बाइक व अन्य दहेज का सारा सामान लेंगे, तभी अपने बेटे की शादी कराएंगे.

ये भी पढ़ें-  Bihar News: हॉस्टल में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें