न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बकही में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता दयावती अगरिया का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दयावती की शादी महज 6 महीने पहले कमलेश अगरिया से हुई थी। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है, जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे आपसी विवाद से जुड़ी संभावित खुदकुशी माना जा रहा है।

READ MORE: हमीदिया अस्पताल में अमानवीयता: 14 महीने की मृत बच्ची का शव ले जाने एम्बुलेंस संचालक ने की 10 हजार की मांग, 2 घंटे भटकता रहा मजदूर परिवार 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दयावती और कमलेश की शादी ‘लव कम अरेंज्ड मैरिज’ थी। घटना वाले दिन कमलेश किसी पार्टी में गया था और घर लौटने में देर हो गई, जिससे दयावती नाराज हो गईं। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। जब पति किसी काम से बाहर गया, तब दयावती ने कमरे में फांसी लगा ली। हालांकि, मायके वालों का आरोप पूरी तरह अलग है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दयावती के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या की और फिर शव को फंदे पर लटका दिया ताकि इसे खुदकुशी दिखाया जा सके। मायके वाले बकही गांव पहुंचे और तब पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस आने से पहले ही ससुराल वालों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था, जिससे मामला और ज्यादा संदिग्ध हो गया।

READ MORE: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, RPF हेड कांस्टेबल की सूझबूझ से महिला यात्री की बची जान, Video वायरल 

चचाई पुलिस की एएसआई किरण मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयानों से पता चला है कि दयावती गुस्सैल स्वभाव की थीं और छोटी-मोटी बातों पर विवाद होने पर कमरा बंद कर लिया करती थीं। वह घटना से मात्र 2-3 दिन पहले ही मायके से लौटी थीं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया है और परिजनों को शव सौंप दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H