मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पुलिस ने आरोपी मोइस को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय वह भाग निकला. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की और मोइस घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को मोइस ने बच्ची को परिजनों के बगल से उठाकर ले गया और उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने बच्ची की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया. इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बच्ची के शव मिलने के बाद पुलिस ने मोइस को गिरफ्तार किया, लेकिन मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय मोइस ने पुलिस को चकमा दे दिया और भाग गया.
इसे भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर मायके जा रही थी महिला, युवक ने किया रेप, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और शाम को मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में मोइस के दोनों पैर में गोली लगी है. इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मोइस बिहार का निवासी है. उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. मौजूदा समय में मोइस का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक