बारीपदा : मयूरभंज जिले के बारीपदा सदर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले एक गांव में बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 दिसंबर के दोपहर करीब 3 बजे 5 साल की एक नाबालिग लड़की का उसके घर के पीछे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके पड़ोसी और चचेरे भाई दिलीप हेम्ब्रम (24) ने रेप किया है।
नाबालिग लड़की के डर से ज़ोर-ज़ोर से रोने की आवाज़ सुनकर पास में मौजूद शिकायतकर्ता की बहन पनमनी बास्के दौड़कर मौके पर पहुंची और चिल्लाई। यह सुनकर नाबालिग लड़की की मां दौड़कर मौके पर पहुंची और दोनों ने मिलकर अपनी बेटी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।

नाबालिग लड़की की मां ने अगले दिन यानी 16 दिसंबर को दोपहर 1:28 बजे बारीपदा सदर पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस स्टेशन में नंबर 257/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी दिलीप हेम्ब्रम को इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 65(2)/64(2)(f) और POCSO एक्ट के सेक्शन 6 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
जांच अधिकारी और थाना IIC ए.पी. जेना की लीडरशिप में शिकायत करने वाली लड़की और नाबालिग लड़की के बयान वीडियोग्राफी के साथ रिकॉर्ड किए गए हैं। नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच और बायोलॉजिकल सैंपल लेने के लिए P.R.M. मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, बारीपदा भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
इस घटना से इलाके के लोग बहुत सदमे में हैं क्योंकि आरोपी दिलीप नाबालिग लड़की का सबसे करीबी पड़ोसी है और उसका ममेरा भाई है। स्थानीय लोगों ने नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने की मांग की है।
- ‘अब तू मरेगा… मैं खुलके कह रहा हूं’, ग्वालियर में बाइक सवार बदमाशों का तांडव, खुलेआम लहराया कट्टा
- MP में जल्द आएंगे गैंडा और जिराफ: CM डॉ मोहन ने वन मेले का किया शुभारंभ, कहा- मध्यप्रदेश के वन, वनोपज और वन्य-प्राणी प्रदेश की पहचान
- गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद सिर चीरा, दिमाग निकालकर भूनकर खाया, नरभक्षी ने ऐसे किया कत्ल
- यूजी सेमेस्टर-1 परीक्षा के दौरान कॉलेज गेट पर मची अफरातफरी, दो छात्राओं को आई चोटें, परीक्षा केंद्र पर भारी भीड़ बनी हादसे की वजह
- IND vs SA 4th T20I: कोहरे की वजह से चौथा टी20 मुकाबला हुआ रद्द, भारत सीरीज में 2-1 से आगे, इस दिन होगा आखिरी और निर्णायक मुकाबला



