सरकारी स्वामित्व वाली मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सार्वजनिक उपक्रमों में भी निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफा छिपा है. शुक्रवार को जारी नतीजों के साथ ही NALCO ने अपने शेयरधारकों के लिए 80% अंतरिम डिविडेंड (4 रुपए प्रति शेयर) का ऐलान कर सबको चौंका दिया.

डिविडेंड का तोहफा – रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी ने घोषणा की है कि पात्र शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान 6 दिसंबर 2025 तक या उससे पहले कर दिया जाएगा. नाल्को के निदेशक मंडल ने कहा कि यह निर्णय कंपनी अधिनियम 2013 और SEBI (LODR) विनियमों के अनुरूप लिया गया है. यह डिविडेंड कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर कैश रिजर्व की झलक दिखाता है.

Q2 में मुनाफा 36.7% उछला – 1,429 करोड़ का लाभ

नाल्को ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 36.7% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,429.94 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,045.97 करोड़ था. रेवेन्यू में भी सुधार देखने को मिला – सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,292.34 करोड़ रही, जो पिछले साल के 4,001.48 करोड़ से अधिक है.

EBITDA और मार्जिन ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

वित्त वर्ष 2026 की Q2 में कंपनी का EBITDA 24.8% बढ़कर ₹1,933 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,550 करोड़ था. मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी ने कमाल किया है. इस तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 631 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 45% हो गया – जबकि FY25 की Q2 में यह 38.7% था. विश्लेषकों के मुताबिक यह ग्रोथ एल्यूमीनियम प्राइसिंग और एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में आई मजबूती का नतीजा है.

6 महीनों में 50% की तेजी – निवेशकों की बल्ले-बल्ले

नाल्को का शेयर पिछले छह महीनों में लगभग 50% उछल चुका है, जो पीएसयू सेक्टर में शानदार प्रदर्शन का संकेत देता है. 7 नवंबर को कंपनी का शेयर 1.50% की बढ़त के साथ ₹234.60 प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि कंपनी का मार्केट कैप अब ₹43,000 करोड़ के पार पहुंच गया है. बाजार जानकारों का मानना है कि डिविडेंड के साथ-साथ कंपनी की मेटल प्रोडक्शन क्षमता और सरकारी प्रोजेक्ट्स में भागीदारी इस स्टॉक को आने वाले महीनों में और मजबूत बना सकती है.

क्यों है निवेशकों की नजर NALCO पर?

मजबूत सरकारी बैकिंग
लगातार बढ़ता मुनाफा
आकर्षक डिविडेंड पॉलिसी
स्थिर मार्जिन और सुधारता एक्सपोर्ट बेस
50% का 6-महीने का रिटर्न

इन कारणों से NALCO न सिर्फ मेटल सेक्टर बल्कि पूरे PSU बास्केट में सबसे भरोसेमंद नाम बन गया है. NALCO के Q2 नतीजे इस बात का सबूत हैं कि सरकारी कंपनियां भी मजबूत गवर्नेंस, स्पष्ट रणनीति और तकनीकी निवेश से निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकती हैं. अब सभी की नजरें इसके अगले डिविडेंड और FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि यह रैली कितनी लंबी चलने वाली है.