भागलपुर। शहर के गोराडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। लोदीपुर इलाके के गरौतीया गांव के 51 वर्षीय किसान मोहम्मद आशिक की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचलकर मौत हो गई। रोज की तरह वह सुबह पशुओं के लिए चारा लेकर ठेले से मेन रोड की ओर जा रहे थे।
मौके पर दम तोड़ दिया
परिजनों के मुताबिक उसी समय पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशिक सड़क पर गिरते ही मौके पर दम तोड़ दिया।
किसान की जान चली गई
हादसे के चंद मिनटों में ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके की भयावहता देखते ही लोग स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पहले भी कई हादसों की गवाह रह चुकी है, लेकिन इस बार उनकी आंखों के सामने गांव के सबसे मेहनती और शांत स्वभाव वाले किसान की जान चली गई।
आगे की कार्रवाई होगी
सूचना मिलते ही गोराडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
आशिक परिवार के मुखिया थे
मोहम्मद आशिक परिवार के मुखिया थे और खेती-किसानी से ही घर का खर्च चलता था। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने और भारी वाहनों की स्पीड कंट्रोल की मांग कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

