अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ क्षेत्र में अव्यवस्थित और अनियंत्रित यातायात की वजह से सड़क हादसों में तेजी से बढ़ोतरी आई है. आए दिन सड़क हादसों मे लोग जान गंवा रहे हैं. आज एक बार फिर भटगांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवानी में सड़क दुर्घटना से सड़क खून से लाल हो गई. नानी और नाती की मौत हो गई है.

6 साल के बच्चे और महिला को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल थी, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को 108 की मदद से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

इधर हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भटगांव से बिर्रा मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इतना ही नहीं मुआवजे की मांग कर रहे हैं. साथ ही साथ घायल महिला के इलाज के लिए हाईवा मालिक से भी मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

भटगांव पुलिस आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल पर बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी और तहसीलदार करूणा आहेर शासन की तरफ से मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराने ग्रामीणों को समझाइश दी.

काफी देर बात ग्रामीण शांत हुए और रोड जाम को हटाया. शासन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया. वहीं बच्चे की लाश को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रक की चपेट में आने से महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. वहं दूसरी घायल हो गई थी.