मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। कोरोना महामारी से जहां उबरने के लिए सरकार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक कर रही है, वहीं जनता भी लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सामने आया है. यहां एक 75 वर्ष की दादी गंगा ठाकुर आनोखे तरीके से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक कर रही हैं. दादी मोहल्ले सभी घरों को अपनी बेटी मान कर दरवाजों पर पीले चावल रखकर वैक्सीन लगवाने का न्योता दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें ः पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, हथकड़ी सहित कस्टडी से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी
दरअसल होशंगाबाद में वार्ड 25 महिमा नगर में एक घर ऐसा भी जहां संयुक्त परिवार में 13 सदस्यों ने वैक्सीन लगवाई. इस घर की 75 वर्ष की बुजुर्ग दादी गंगा ठाकुर ने कोरोना बीमारी से बचने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई. परिवार को बचाने के लिए सभी सदस्यों को भी वैक्सीन लगवाई. वहीं दादी अब पूरे वार्ड में हर घर जाकर सभी के दरवाजे पर पीले चावल रखकर घरवालों से वैक्सीन लगवाने का न्योता दे रही हैं. साथ ही लोगों को मास्क बांटकर महामारी से बचने के नियम भी बता रही हैं.
इसे भी पढ़ें ः आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
दादी का कहना है कि मेरे 4 बेटे और एक बेटी थी. जिसमें से परिवार की सबसे लाडली बेटी शशि और जमाई रविन्द्र सिंह दोनों का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. उन्होंने बताया कि दमाद पुलिस विभाग में एएसआई थे. वहीं बेटी के दो लड़कों में से बड़े लड़के को भी कोरोना हो गया था, जिसे बड़ी कोशिशों से बचाया. मन में बड़ा सदमा सा लगा है. पूरा परिवार शोक में है, लेकिन अब में पूरे वार्ड को अपना घर मानती हैं. अब हर बेटी और उसके परिवार को बचानें में लगी हूं. उनका कहना है कि वार्ड में सभी घरों में कोरोना महामारी से बचाने के लिए वेक्सीन लगाने की गुहार लगा रही हूं. साथ ही पीले चावल देकर न्योता दे रही हूं. अब वे किसी और की कोरोना से मौत नहीं होने देना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें ः सड़क पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने लूटा पेट्रोल, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक