स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 1 फरवरी से है। 6 मैच की वनडे सीरीज है। अगर टीम इंडिया वनडे सीरीज जीत लेती है। तो भारतीय टीम इतिहास बना लेगी। सीरीज के शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम का एक धुरंधर खिलाड़ी शुरुआती 3 वनडे मैच से बाहर हो गया है।

चोटिल डिविलियर्स बाहर
एबी डिविसियर्स किस तरह के खिलाड़ी हैं इनके बारे में कौन नहीं जानता। क्रीज पर अगर डट गए तो फिर गेंदबाज कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता, रन तो बनेंगे ही, कुछ इस तरह के खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स, बल्लेबाजी के अलावा टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक, फील्डिंग में भी टीम के लिए काफी रन बचाने में माहिर, लेकिन साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ 1 फरवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले डिविलियर्स के तौर पर बड़ा झटका लगा है। शुरुआती 3 वनडे मैच में डिविलियर्स नहीं खेल सकेंगे। डिविलियर्स को चोट लगी है। वहीं साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने चोटिल डिविलियर्स की जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है जिसका मतलब है कि प्रोटीज टीम 14 खिलाड़ियों के साथ ही शुरुआती 3 वनडे मैच में जाएगी।

यहां लगी है चोट
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि डिविलियर्स भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, अपने दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर को चोटिल कर बैठे थे। जिससे उबरने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगेगा। बोर्ड की मेडिकल टीम पूरी तरह से आश्वस्त है कि 10 फरवरी को वांडर्स में होने वाले पिंक वनडे से पहले डिविलियर्स पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
वनडे में डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स एक बड़े खिलाड़ी हैं। अनुभवी हैं, और तूफानी बल्लेबाजी करते हैं। एबी डिविलियर्स का टीम से बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है। एबी डिविलियर्स ने 225 वनडे मैच में 54.06 की औसत से 9,515 रन बनाए हैं। जिसमें 25 शतक लगाए हैं।