दिल्ली. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा. कोरोना वायरस से संक्रमण को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला कर लिया है. इसका ऐलान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कर दिया है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस साल भी अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ यात्रा इस बार प्रतीकात्मक होगी. सभी पारंपरिक रस्में पहले की तरह पूरी की जाएंगी. उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों का जीवन बचाना भी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए इस साल भी यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. उपराज्यपाल ने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं समझता है और इसका ध्यान रखते हुए बोर्ड ने बाबा बर्फानी की सुबह और शाम की आरती के लाइव दर्शन का इंतजाम करने का भी निर्णय लिया है. हर रोज दोनों आरती के लाइव दर्शन की व्यवस्था की जाएगी.

इस संबंध में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने कहा कि छड़ी मुबारक 22 अगस्त को पवित्र गुफा में पहुंचेगी. इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन अमरनाथ यात्रा का समापन होगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना के कारण केंद्र शासित प्रदेश और देश में कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

श्राइन बोर्ड के सीईओ ने यह भी कहा कि श्रद्धालु www.shriamarnathjishrine.com/AartiLive.html लिंक के जरिए या बोर्ड का मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से http://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncog.shriamarnath लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.