परवेज खान, शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ख्याबदा गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा परीक्षण बलून गिर जाने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि यह बलून डीआरडीओ (DRDO) का है, जिसे मौसम परीक्षण के लिए आगरा से छोड़ा गया था। बलून में कोई व्यक्ति सवार नहीं था।

आर्मी की टीम गांव पहुंची

सूचना मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बलून को कब्जे में लेकर प्रशासन को अवगत कराया। थोड़ी देर बाद आर्मी की टीम भी गांव पहुंची और बलून की जांच पड़ताल कर उसे अपने साथ श्योपुर ले गई।

पाकिस्तानी महिला ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहारः पति को भारत से डिपोर्ट करने की मांग, वीडियो

बलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा

ग्रामीणों के अनुसार बलून ख्याबदा गांव के किसान सुनील रावत के टमाटर के खेत में गिरा, जिससे उनकी फसल को हल्का नुकसान हुआ। खेत में अचानक बलून गिरने से आसपास के लोगों में भी कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यह बलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था और इसके गिरने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H