सुशील सलाम, कांकेर। नरहरपुर विकासखंड के ग्राम जामगांव में पिछले कई दिनों से भालूओं के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भालू के बार-बार गांव में आने से ग्रामीण भयभीत हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भालू को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
वन विभाग की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने और भालू को सुरक्षित पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। टीम भालू को बेहोश कर या पिंजरे की सहायता से सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने के प्रयास में जुटी है। वहीं वन विभाग की टीम ग्रामीणों को लगातार जागरूक कर रही है और उन्हें भालू के हमले से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दे रही है।


अफसर बोले – जल्द भालू को पकड़ने का प्रयास कर रहे
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम जल्द से जल्द भालू को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि है वे वन विभाग की टीम का सहयोग करें और भालू के पास न जाएं। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुरक्षा के लिए उचित और स्थायी उपाय करना चाहिए। वन विभाग की टीम ग्रामीणों की मांगों को समझते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



