कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दीपावली त्योहार के दौरान राजनीति की खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए मिली। ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने गोलगप्पे का एकसाथ स्वाद लिया। गोलगप्पे के पेमेंट को लेकर भी एक दूसरे के बीच खूब हंसी ठिठोली हुई।

दीपावली पर जनता को शुभकामनाएं देने निकले थे

दरअसल दोनों नेता दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं देने के लिए ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान सड़क किनारे गोलगप्पे वाले को देख मंत्री प्रद्युमन तोमर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सांसद भरत कुशवाह को गोलगप्पा खाने के लिए आमंत्रित किया। दोनों ने चटपटे स्वाद वाले गोलगप्पे का लुफ्त उठाया। जब भुगतान की बारी आई तो मंत्री तोमर ने रुपए दिए, तभी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने उन्हें रोका और कहा कि यह गोलगप्पा पार्टी मेरी तरफ से होगी। हंसी ठिठोली के माहौल के बीच साथ खड़े हुए कार्यकर्ता भी मुस्कुराते नजर आए।

‘भगवान के पास से भाई को वापस लेकर आऊंगा’: बुआ के बेटे की मौत से दुखी युवक ने बनाया वीडियो,

एक दूसरे के राजनीतिक दुश्मन माने जाते थे

बता दें कि यह दोनों नेता आज साथ में गोलगप्पा पार्टी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन राजनीति में एक वक्त ऐसा भी था जब यह एक दूसरे के राजनीतिक दुश्मन माने जाते थे। क्योंकि सांसद भारत सिंह कुशवाह नरेंद्र सिंह तोमर के कट्टर समर्थक और मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक के रूप में पहचान रखते हैं। यह दोनों ही अलग-अलग राजनीतिक दल में हुआ करते थे।

Diwali Special: सिंगरौली में बड़े हनुमान जी के दर्शन के बाद त्योहार की शुरुआत, स्वयंभू प्रगट हुए भगवान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H