परवेज खान, शिवपुरी। क्या आपने कभी सुना की मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत हो गई हो। लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां मधुमक्खी के काटने पर एक महिला की मौत हो गई। रविवार की रात महिला को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाया।

मोहन कैबिनेट के फैसलेः कुंभ में जा रही भीड़ को नियंत्रित करने सरकार मुस्तैद, लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था, एंबुलेंस भी तैनात

महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके कर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बात कही। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए। इसके बाद परिजन महिला के शव को गांव वापस ले गए।

‘FIR दर्ज करो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खाएगा’, पूर्व मंत्री इमरती ने पुलिस को दी धमकी, VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार, भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा रामनगर 48 वर्षीय रामकुंवर लोधी पत्नी रामकृष्ण लोधी रविवार की शाम 7:30 बजे अपने परिवार के साथ खाना खा रही थी। इसी दौरान वर्तन से पानी पीते वक्त उसे एक बड़ी मधुमक्खी ने होंट पर काट लिया था। कुछ देर बाद महिला को चक्कर आने लगे थे। परिजन महिला को पहले मनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां से मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H