नई दिल्ली– बिहार में एनडीए को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ( RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने एनडीए छोड़कर आज यूपीए गठबंधन में शामिल हो गए. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उपेंद्र पटेल का महागठबंधन में स्वागत किया. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि ये विचारधारा का गठबंधन है. सीटों के बंटवारे पर कहा कि सही वक्त पर सही फैसला लिया जाएगा. सब मिलकर बिहार की हित में काम करेंगे.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाह ने कहा कि हमारी पार्टी आज से विधिवत यूपीए के साथ एक हो रही है. मैं लालू यादव, राहुल गांधी और सभी पार्टियों के प्रति आदर प्रकट करता हूं. एकतरफ मेरा अपमान हो रहा था, इसलिए मैंने एनडीए छोड़ने का फैसला लिया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि मुझे नीतिश कुमार ने नीच भी कहा. मैंने अपमान का घूंट पीते हुए उनसे अपने 25 सूत्रीय कार्यक्रम को लागू करने की मांग की जिसे नहीं माना गया.

उपेन्द्र कुशवाह ने कहा कि दूसरे राज्यों में बिहार के लोग रोजगार के लिए जाते हैं और अपमानित महसूस करते हैं, चुनाव के समय मोदी ने बिहार की जनता से वादा किया था कि पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन उन्होंने वादों को पूरा नहीं. उनकी कथनी  और करनी में बड़ा फर्क है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये दलों का गठबंधन नहीं जनता के दिलो का गठबंधन है. संविधान बचाने और देश बचाने का गठबंधन है. नीतिश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. इस डबल इंजन की सरकार में बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार में डूबा है. मोदी ने बिहार की बोली लगाई है. वे कहते है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकते हैं. बिहार तरक्की नहीं करेगा तो देश तरक्की नहीं कर सकता. देश में अगर संविधान नहीं रहेगा तो कुछ नहीं रहेगा. इसलिए देश बचाने लिए एक हुए हैं. बीजेपी ने अपने हर सहयोगी को खोया है. सभी जगह ऐसी हाल है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर में सहयोगी को खोया है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में जनता ने संदेश दे दिया है.