शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस एक बड़ा अभियान चलाएगी। इसके लिए डीजीपी कैलाश मकवाना से लेकर एसपी तक मैदान पर उतर चुके हैं। बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और इंटरनेट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्यभर में एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आज 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत पुलिस विभाग अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अवेयर करेंगे। 

READ MORE: ये दूल्हा मेरा पति है… शादी समारोह में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुंची पहली पत्नी

सेफ क्लिक की दी जाएगी जानकारी 

प्रदेश के सभी जिलों में 11 फरवरी तक अफसर साइबर क्राइम से जुड़ी हुई जानकारी लोगों को देंगे। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को सेफ क्लिक के बारे में समझाइए। वहीं साइबर फ्रॉड से जुड़ी हुई जानकारी दें। इस अभियान के तहत सभी जिलों में स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को साइबर सुरक्षा से अवगत कराया जाएगा। पुलिस द्वारा खासतौर पर “सेफ क्लिक” और दूसरे उपायों पर ट्रेनिंग सेशन रखे जाएंगे, ताकि युवा ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार न बनें। 

डीजीपी ने अफसरों को दिए ये निर्देश 

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने बताया कि पूरे राज्य में ‘सेफर इंटरनेट डे’ मनाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को आम जनता के बीच जाकर साइबर सुरक्षा से जुड़े जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों तक भी साइबर सुरक्षा की जानकारी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H