दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और कॉलेज छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) राजधानी में 10 नई लाइब्रेरी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए डीडीए अपने कई सामुदायिक केंद्रों को लाइब्रेरी में परिवर्तित कर रहा है। नई बनने वाली लाइब्रेरियों में आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक बैठने की जगह और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
इस साल जनवरी से अब तक डीडीए ने चार स्थानों पर ‘आरंभ लाइब्रेरी’ की शुरुआत की है, जिनमें शामिल हैं:
- ओल्ड राजेंद्र नगर
- अधचिनी गांव (दक्षिणी दिल्ली)
- द्वारका-16बी
- रोहिणी सेक्टर-11, जी ब्लॉक
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, विकासपुरी में एक और लाइब्रेरी का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे अगले एक महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, डीडीए ने 10 नए स्थानों पर लाइब्रेरियां बनाने की योजना तैयार कर ली है, जिनमें से कुछ स्थान पहले ही चिन्हित कर लिए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इन सभी लाइब्रेरियों को अगले डेढ़ साल के भीतर शुरू करने की योजना है। इन लाइब्रेरियों में आधुनिक सुविधाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री और छात्रों के लिए अनुकूल अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि इन चार लाइब्रेरी में एक समय में एक शिफ्ट में 60 से अधिक छात्र पढ़ सकते हैं। यदि एक दिन में तीन शिफ्ट (प्रत्येक 8 घंटे) चलती हैं, तो लगभग दो सौ से अधिक छात्र पढ़ाई कर सकते हैं। इन चार लाइब्रेरियों में कुल मिलाकर सात सौ से अधिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है।
इस अनुभव को आगे बढ़ाते हुए डीडीए ने 10 नई लाइब्रेरी खोलने की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार, इन नए स्थानों का चुनाव इस तरह किया जा रहा है कि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सकें। डीडीए का कहना है कि इन लाइब्रेरियों में आधुनिक अध्ययन सामग्री और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कॉलेज की पढ़ाई दोनों में छात्रों को मदद मिलेगी।
कैफेटेरिया, लाॅकर और एसी सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं
इन लाइब्रेरियों में एक शिफ्ट के लिए 1,000 रुपये प्रति माह शुल्क लिया जाएगा। छात्रों को 24 घंटे पढ़ाई की सुविधा, कैफेटेरिया, लॉकर, सीटों पर पावर प्लग, गर्मियों में एसी, विभिन्न किताबें और शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी। डीडीए की यह पहल छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद देने और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही इससे डीडीए को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक