शिव शम्भू, चिरमिरी. अजीत जोगी की पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कोरिया जिले के अध्यक्ष यवध सिंह ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ ही 500 कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है. यवध सिंह ने पार्टी के आलाकमान पर उपेक्षा समेत कई आरोप लगाए हैं. लल्लूराम डाट काम से बातचीत करते हुए यवध सिंह ने कहा –पार्टी के पर्वैक्षक जिले में आते थे और मनमानी तरीके से फैसला लेते थे, इसको लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी काफी दिनों से थी. इसकी जानकारी अजीत जोगी तक पहुंचाई गई लेकिन उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में पार्टी छोड़ने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था.

यवध सिंह के मुताबिक वे पहले किसान हैं बाद में नेता और वे अपनी उपेक्षा नहीं सह सकते. हालांकि अभी अपने अगले कदम के बारे में में उन्होंने कई फैसला नहीं लिया है.

हाल ही में एक संस्थापक सदस्य ने छोड़ा था साथ

हाल ही में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक सदस्य, कोर कमेटी के मेंबर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. चंद्रिका साहू ने भी इस्तीफा दे दिया था. डॉ. साहू पार्टी की गतिविधियों से बेहद नाराज थे. पार्टी छोड़ने के बाद lalluram.com से बातचीत में डॉ. चंद्रिका साहू ने कहा कि वे जनता कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के हितों को लेकर जुड़े थे लेकिन पार्टी के भीतर में ऐसा हो नहीं रहा है. ऐसा लगता है जैसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व्यक्तिगत पार्टी हो गई है.

इस तरह चुनाव के पहले बड़े नेताओं के छोड़ने से कहीं न कहीं जेसीसीजे को झटका तो लगा ही है.

देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CjDcDa5ESAI[/embedyt]