Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सियासी खींचतान जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की एक बड़ी और अहम बैठक होने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने आज शनिवार (12 अप्रैल) को प्रेस वार्ता करते हुए दी है.
वहीं इससे पहले 14 अप्रैल को राजद हर पंचायत में अंबेडकर जयंती मनाएगी. बैठक में चुनावी तैयारियों, चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग पर बातचीत हो सकती है. साथ ही महागठबंधन समन्वय समिति बनाने पर भी चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू समेत कई नेता तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर सहमत नहीं हैं.
शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, इस शराबबंदी कानून का मिसयूज हो रहा. उगाही हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने शराबबंदी पर कई बार टिप्पणी की है. पुलिस की मिलीभगत से तस्करी हो रही है. 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट बन चुका है.
उन्होंने कहा कि, शराबबंदी कानून के 9 लाख मुकदमे दर्ज हुए. करीब 14 हजार लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसमें ज्यादातर गरीब दलित पिछड़े आदिवासी हैं. बस एक फीसदी गैर दलित गैर पिछड़े हैं. इनका कानून बस गरीबों पर चलता है. उनको तंग प्रताड़ित करने का यह कानून जरिया बन गया है.
बिहार में आ रही सबसे ज्यादा विदेशी शराब
तेजस्वी ने कहा कि, सबसे ज्यादा विदेशी शराब बिहार में आ रही है. बरामद यहीं ज्यादा होती है. बिहार में शराब कहां से आ रही है? शराब कौन सप्लाई कर रहा है? कौन जिम्मेदार है? बिहार सरकार से यह हम जानना चाहते हैं. 3 करोड़ 86 लाख से ज्यादा लीटर शराब अब तक मिलने के बाद भी बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं की गई. गरीबों की गिरफ्तारियां हुईं. गृह विभाग नीतीश के पास है. जवाब दें. बिहार में बॉर्डर पार से शराब आ रही है, तो कौन जिम्मेदार है. पुलिस वाले की भूमिका क्या है? यह कानून वसूली का जरिया बन गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें