चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. जोगी कांग्रेस में शहर के आला नेताओं के बीच घमासान अभी जारी है. अब यूथ विंग में अध्यक्ष की नई नियुक्ति को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. नई नियुक्ति से नाराज प्रदेश महासचिव प्रकाश देशलहरा के साथ संगठन के अलग-अलग विंग के नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी को इस्तीफा सौंप दिया है. नेताओं ने इस्तीफे  के साथ 150 लोगों के नामों की सूची भी सौंपा है. हालांकि अभी नेताओं का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है और जोगी ने इस पर फैसले के लिए दो दिन का समय मांगा है. बता दें कि पिछले दिनों जोगी कांग्रेस के अलग-अलग विंग में करीब दर्जन भर नई नियुक्ति की गई है.

विधानसभा की दावेदारी को लेकर खींचतान

जानकारी के मुताबिक विक्रम मजूमदार को यूथ विंग का नया शहर अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. पहले इस पद को प्रदेश महासचिव प्रकाश देशलहरा के करीबी विवेक मिश्रा संभाल रहे थे. पार्टी के गठन के दौर से प्रदेश महासचिव प्रकाश देशलहरा और पूर्व पार्षद प्रताप मध्यानी के बीच शहर विधानसभा की दावेदारी को लेकर गतिरोध चल रहा है. इसी के चलते अब तक दुर्ग शहर से प्रत्याशी की घोषणा अटकी हुई है.

अजीत जोगी ने दो दिन का मांगा समय

पार्टी के कार्यकर्ताओं में दुर्ग प्रदेश महासचिव प्रकाश देशलहरा, यूथविंग के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, शहर अध्यक्ष आनंद यादव, महिला अध्यक्ष खुशबू राठौर, इलियास चौहान, साक्षी मिश्रा, रऊफ खान, ऐश्वर्य गुप्ता सहित अन्य शामिल है. इसके साथ ही 150 नामों की सूची भी सौंपी है. वहीं अजीत जोगी ने इस्तीफे पर फैसला लेने के लिए दो दिन का समय मांगा है.

खेत चलो अभियान की शुरूआत

बता दें कि दिल्ली से स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे अजीत जोगी चुनाव पूर्व तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने सोमवार से ही खेत चलो अभियान की शुरूआत की है, जिसमें उन्होंने मुजगहन में खेती में श्रम कर किसानों का दिल जीतने का प्रयास किया है. आपको बता दें कि इस अभियान में पूरा जोगी परिवार ही कूद पड़ा है.