नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन को एक संगीतमय नाटक के जरिए दर्शाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दुनिया भर में बाबा साहब के करोड़ों प्रसंशक और अनुयायी हैं और उनमें से एक मैं भी हूं. उनके जीवन पर दुनिया का सबसे बड़ा शो दिल्ली में 25 फरवरी से शुरू होगा.

जामिया मिलिया इस्लामिया में योग के जरिए मस्तिष्क पर होगा रिसर्च, तनाव, चिंता और अवसाद का इलाज संभव

 

यह शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा और 25 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा. इस भव्य नाटक के प्रतिदिन दो शो होंगे. जानेमाने कलाकार रोहित रॉय बाबा साहब की भूमिका निभाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा. सरकार द्वारा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, साथ ही वेबसाइट पर जाकर भी टिकट बुक किया जा सकता है. वहीं सभी से अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर नाटक देंखे और बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें.

दिल्ली हाईकोर्ट और जिला अदालतों में 2 मार्च से शुरू होगी फिजिकल सुनवाई

 

दरअसल दिल्ली सरकार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन पर भव्य संगीतमय नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया था. पहले यह नाटक 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था.