रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के पीए आरएन सिंह पर दुर्व्यहार करने का आरोप लगा है। छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के सदस्यों का आरोप है कि जब वे शिक्षामंत्री से मिलने बंगले पहुंचे तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया और ना ही हमारे ज्ञापन को लिया है। राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल का कहना है कि छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई-लिखाई की मांग को लेकर वे मंत्री को ज्ञापन देने बंगले पहुंचे थे।
लेकिन मंत्री के पीए आरएन सिंह ने हमें मंत्री से मिलने से रोक दिया है। यही नहीं आरएन सिंह ने छत्तीसगढ़ी भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया है कि ये कोई भाषा है इसमें किसी तरह की कोई पढ़ाई-लिखाई नहीं होगी यहां से जा सकते हैं। इसे लेकर राजाभाषा मंच के सदस्यों पर खासी नाराजगी है। नंदिकशोर शुक्ल ने सवाल उठाया कि क्या अब मंत्री की जगह उनके पीए या अधिकारी निर्णय लेने लगे हैं। ऐसा लगता है जैसे मंत्री से बड़े उनके पीए हो गए हैं। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री के पीए आरएन सिंह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।