MAHARASTRA/PUNE: महाराष्ट्र के पुणे जिले के जेजुरी में मतगणना के बाद शुरू हुआ जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब खंडोबा गढ़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे नगर परिषद चुनाव के नतीजों के बाद खुशियों का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया. रविवार दोपहर करीब 3 बजे खंडोबा मंदिर परिसर में जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ता भीषण आग की चपेट में आ गए। पुणे के जेजुरी में नगरपालिका चुनाव की मतगणना के बाद निकाले गए विजय जुलूस के दौरान भीषण हादसा हो गया. जश्न में इस्तेमाल की गई कलरफुल स्प्रे की ज्वलनशील गैस से आग भड़क उठी, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद समेत 17 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जेजुरी नगर पालिका चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद मल्हार थिएटर में नतीजे घोषित किए गए. इसके बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विजयी उम्मीदवार, कार्यकर्ता और समर्थक खंडोबा किले की पहली सीढ़ी पर दर्शन और जश्न मनाने पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक, मल्हार नाट्यगृह में मतगणना पूरी होने के बाद एनसीपी अजित पवार गुट के विजयी उम्मीदवार और उनके समर्थक भगवान खंडोबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। परंपरा के अनुसार, भक्त और कार्यकर्ता ‘भंडारा’ (हल्दी पाउडर) उड़ाकर जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान अचानक भंडा़रे ने आग पकड़ ली और धमाके के साथ आग का गोला बन गया।
देखते ही देखते जोरदार धमाके जैसी आवाज के साथ पूरा इलाका धुएं से भर गया. अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग आग की चपेट में आ गए. हादसे में दो नवनिर्वाचित पार्षदों समेत कई महिलाएं और पुरुष झुलस गए. घायलों को तुरंत जेजुरी के निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एनसीपी के नवनिर्वाचित मेयर जयदीप बारभाई ने कहा, किले की पहली सीढ़ी पर हुआ हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बात की संभावना है कि आग ज्वलनशील और मिलावटी भंडारे के इस्तेमाल की वजह से लगी हो.
हादसे में घायल हुए 16 लोगों में दो नवनिर्वाचित महिला पार्षद, कई महिलाएं और युवक शामिल हैं। घायलों को तुरंत जेजुरी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए पुणे के बड़े अस्पतालों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


