मऊ। जिले के काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद मऊ रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है। भारी संख्या में फोर्स रेलवे स्टेशन पर पहुंची और एक-एक करके सभी यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकाला गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग भी मिला। जिसे पुलिस ने बाहर किया और जांच जारी है।

पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अज्ञात फोन कॉल से हमने सूचना मिली। जिसके बाद रेलवे विभाग ने सर्तकता को लेकर गहन जांच शुरु कर दिया है। सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ता, रेलवे पुलिस टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात किया गया है। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे हुए हैं।

READ MORE: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में भारी गड़बड़ी, 48 अयोग्य कोर्स कोऑर्डिनेटर, आउटसोर्सिंग कंपनी Avni Paridhi पर FIR

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मऊ जंक्शन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच रही। सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर जांच-पड़ताल की जा रही है।