मुकेश सेन, टीकमगढ़। कहते हैं प्यार अंधा होता है, इसमें जाति, उम्र बंधन कुछ भी नहीं देखा जाता। जब इसमें कोई पड़ जाता है तो वो इसे किसी भी तरह हासिल करने की कोशिश करता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां एक लड़के का दिल उत्तर प्रदेश की रहने वाली लड़की पर आ गया। साथ पढ़ते-पढ़ते दोनों को नाबलिग उम्र में प्यार हो गया। लेकिन शादी के लिए उनकी उम्र बाधा बन गई।
भाभी ने देवर का काट दिया प्राइवेट पार्ट: रात में पहले प्यार से बुलाया, जानिए ऐसा क्या हुआ कि कमरे में पहुंचते ही कर दिया कांड
हालांकि जब दोनों बालिग हो गए तो उन्होंने एडीएम के यहां आवेदन करके एक महीने बाद शादी रचा ली। यह पूरी शादी टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित एडीएम कार्यालय में एडीएम की उपस्थिति में हुई, जिसमें बाराती बने ऑफिस के कर्मचारी और साक्षी बने एडीएम।
दरअसल टीकमगढ़ के रहने वाले पारस जैन का दिल उत्तर प्रदेश की बागपत जिले की लड़की रेशु त्यागी पर आ गया। लड़का-लड़की का प्यार बालिग होते ही शादी में बदल गया। दोनों 7 साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। एडीएम कार्यालय में आवेदन देने के एक माह बाद एडीएम की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ। पुलिस थानों से कोई आपत्ति न मिलने पर जयमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम ऑफिस के कर्मचारी शामिल हुए।
नाबालिग उम्र में हुआ था प्यार
एडीएम के स्टेनो जैकी जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों साथ में पढ़ते थे। पिछले 7 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन शादी उम्र के कारण नहीं हो पा रही थी। जब दोनों बालिग हुए तो दोनों ने टीकमगढ़ एडीएम कोर्ट में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि युवक टीकमगढ़ शहर के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि युवती उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की है। दोनों के पते से संबंधित पुलिस को सूचना भी दी गई थी कि कोई आपत्ति हो तो दर्ज कराई जा सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक