Bihar News: राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खगौल के रहने वाले युवक सोनू कुमार को लड़की के परिवार वालों ने अगवा कर लिया. बताया जा रहा है कि सोनू का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. उन्होंने सोनू को नालंदा के हरनौत ले जाकर जान से मारने की योजना बनाई. खगौल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सोनू को बचा लिया. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया.

प्रेमिका से मिलने गया था सोनू 

पुलिस के अनुसार रविवार शाम खगौल के इंदिरा नगर में रहने वाले सोनू कुमार को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. सोनू का नालंदा की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. रविवार को लड़की अपने भाई के साथ खगौल के महिला कॉलेज में BA पार्ट 3 की परीक्षा देने आई थी. सोनू वहां अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लड़की के भाई ने उसे देख लिया और अपने परिवार वालों को बुला लिया. लड़की के परिवार वाले एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और सोनू को जबरदस्ती उसमें बैठाकर हरनौत ले गए.

शव छुपाने की बनाई योजना 

हरनौत में उन्होंने सोनू को मारने और उसका शव छुपाने की योजना बनाई. सोनू के बड़े भाई सुजीत कुमार को इस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत खगौल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. दानापुर के ASP भानु प्रताप सिंह ने एक पुलिस टीम बनाई. खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने तकनीकी मदद से हरनौत में छापा मारा. पुलिस ने सोनू को सकुशल बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वेतन का पैसा नहीं देने पर धरने पर बैठे मोहनिया टॉल प्लाजा के गार्ड