झांसी. एरच स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 श्रद्धालु घायल हो गए. इनको मोंठ सीएचसी से झांसी रेफर कर दिया गया. यहां चार की हालत नाजुक बनी हुई है. यह हादसा कानपुर हाइवे पर चिरगांव के सेसा गांव के पास मंगलवार सुबह हुआ.
जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के रनगुवां गांव निवासी मनोज राजपूत (32) पुत्र थान सिंह झांसी में शिवाजी नगर में किराए पर रहता था. उसके मकान मालिक की फैमिली अन्नपूर्णा माता मंदिर के टूर पर जा रही थी. इसलिए मनोज भी अपनी फैमिली के साथ टूर पर चला गया. बस में 50 श्रद्धालु सवार थे. लौटते वक्त श्रद्धालु अपने घर पर उतरते चले गए. एरच में श्रद्धालुओं के उतरने के बाद बस में 20 यात्री सवार थे.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : ऑटो और कार में हुई टक्कर, पिता-पुत्र समेत 6 की मौत, 4 घायल, मची चीख-पुकार
मंगलवार सुबह पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां पर मनोज राजपूत को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि 16 श्रद्धालु घायल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक