पीताम्बर जोशी,नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (narmadapuram) जिले के शोभापुर गांव के नजदीक घने कोहरे की वजह से श्रद्धालुओं से भरी बस (bus full of devotees) सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 41 यात्री घायल हैं. कोहरा और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर सोहागपुर, पिपरिया और साड़िया की करीब 6 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सोहागपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन्हें सोहागपुर और पिपरिया में प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी श्रद्धालु बालाघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

MP सड़क हादसाः टायर फटने से खाद से भरा वाहन पलटा, दो किसानों की मौत, 9 घायलों में पांच गंभीर

हादसे के बाद नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) और सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh) जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 6:00 बजे के लगभग ओमकारेश्वर से बालाघाट (Omkareshwar to Balaghat) जा रही बस घने कोहरे की वजह से ग्राम शोभापुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

इस हादसे में करीब 41 यात्री घायल हुए हैं. जिन्हें पिपरिया अस्पताल ले जाते समय एक श्रद्धालु की मौत रास्ते में हो गई. 20 घायलों को नर्मदापुरम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हल्का कोहरा और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. डीएम ने बस में क्षमता से अधिक सवारी होने की बात से इनकार किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus