Bihar News: बक्सर जिले के पीपी रोड पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब बारातियों से भरी एक बस झूलते बिजली तारों की चपेट में आ गई. घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब बलिया जा रही बस जैसे ही नीचे झूल रहे तारों से टकराई, तेज आवाज और चिंगारियों के साथ अफरा-तफरी मच गई. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में सवार 30 से 35 बारातियों की जान खतरे में पड़ गई.
आसपास के इलाकों में रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि तारों की ऊंचाई पहले से ही कम है और पूर्व में भी इसी स्थान पर बड़े वाहन फंस चुके हैं. हादसे के वक्त ऐसी आवाजें आ रही थीं कि लोग समझे ट्रांसफार्मर फट जाएगा. बिजली विभाग की टीम को सूचना दी गई, लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने स्थिति संभाली. तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और बस को तारों से अलग किया गया. इस बीच लगभग ढाई घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे आसपास के इलाकों में परेशानी रही.
भविष्य में न हो कोई बड़ा हादसा
बिजली कंपनी के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही सप्लाई रोकी गई और टीम को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से रोजाना कई स्कूली बसें भी गुजरती हैं, लेकिन अब तक कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. इस बार जिस बस से हादसा हुआ, उसकी ऊंचाई अधिक थी और चालक ने सावधानी नहीं बरती. इससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी, ऐसे में बस चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों की ऊंचाई बढ़ाई जाए और ट्रांसफार्मर की स्थिति की समीक्षा हो, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें