दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के घोषित प्रत्याशी और पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग से एक अनोखी मांग की है. राजकुमार गुप्ता ने पत्र लिखकर आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्ह के बजाय अपने चेहरा ( फोटो) को चुनाव चिन्ह के रूप में देने का आग्रह किया है. उन्होंने इच्छा जताई है कि आयोग उन्हें चुनाव चिन्ह उनकी फोटो को दे.

राजकुमार गुप्ता पेशे से एडवोकेट भी हैं उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का प्रत्याशी होने के कारण चुनाव के लगभग 15 दिन पूर्व चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जायेगा, इतने कम समय में लगभग 16 लाख मतदाताओं तक चुनाव चिन्ह पहुंचाना दुरूह कार्य है. जबकि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह से मतदाता भली भाँति परिचित रहते हैं. जिसका लाभ उस दल के प्रत्याशी को मिलता है और उसे लोकसभा के लिए चुनें जाने का बेहतर अवसर प्राप्त होता है.

राजकुमार गुप्ता ने आयोग से कहा है कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बहुतायत मतदाता मुझे चेहरे से पहचानते हैं और चुनाव चिन्ह के बजाय मुझे चेहरे से चुनाव लड़ने से अधिक वोट प्राप्त होने की संभावना है. अत: मुझे आयोग के निर्धारित चुनाव चिन्ह के स्थान पर अपने चेहरा ( फोटो) से चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान किया जाये. गुप्ता का कहना है कि दुर्ग लोकसभा के अधिकांश मतदाता शिक्षित हैं और उन्हें प्रत्याशी को पहचानने के लिये किसी चुनाव चिन्ह की आवश्यकता नहीं है. चुनाव चिन्ह से मतदान कराना एक तरह से शिक्षित मतदाता का अपमान करने के समान है.