अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी दूसरी कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद होने लगा। देखते ही देखते लाठी-डंडे और बेसबॉल चलने लगे।

दरअसल, यूनियन बैंक के पास रहने वाला विकास सोनी का परिवार घर में सो रहा था। तभी उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी। बाहर आकर उन्होंने देखा कि एक तेज रफ्तार कार ने उनकी पार्क की गई गाड़ी को टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर विकास सोनी, मनीष सोनी, विनीत सोनी का कार में सवार कपिल मिश्रा और राहुल शुक्ला से विवाद होने लगा। जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई।

सोनी परिवार ने कार चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीट दिया। जवाब में कार चालकों ने भी सोनी परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि घर के बाहर खड़ी कार में एक्सीडेंट करने पर दो लोगों में विवाद हुआ था। दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m