एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने टार्जन: द वंडर कार, नो स्मोकिंग, वांटेड और कई फिल्मों से पॉपुलैरिटी बटोरी है. लेकिन साल 2009 में बिजनेसमैन फरहान आजमी (Farhaan Azmi) के साथ शादी करने के बाद से ही आयशा टाकिया (Ayesha Takia) फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं, अब खबर मिल रही है कि एक्ट्रेस के पति के खिलाफ गोवा में एक मामला दर्ज किया गया है. खबर है कि उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. उन पर कैंडोलिम में हंगामा करने स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा करने के आरोप हैं. वहीं अब आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

गोवा के लोकल लोगों ने पति और बेटे को धमकाया और प्रताड़ित किया
बता दें कि आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर लिखा कि यह परिवार के लिए डरावनी रात थी और उनके बेटे, पति को बेरहमी से धमकाया गया और उनकी जान जाने का डर था, क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया. उन्होंने आगे यह भी बताया कि “मेरे पति ने हमारे बेटे और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया था, लेकिन लोगों ने पुलिस के साथ भी बुरा बर्ताव किया.”
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

महाराष्ट्र के लोगों के लिए गोवा में है नफरत
आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने आगे बताया कि उनके पति फरहान आजमी और बेटे को गोवा में स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार कोसा जाता था, क्योंकि वहां महाराष्ट्र के लोगों के प्रति नफरत है. उन्होंने कहा, “गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत काफी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा था. पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जबकि वास्तव में मेरे पति ने ही लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ को देखकर मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
Ayesha Takia ने वीडियो प्रूफ होने का किया दावा
वांटेड फेम आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने यह भी दावा किया कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो प्रूफ और सीसीटीवी फुटेज हैं. उन्होंने भारत की न्याय प्रणाली पर भरोसा दिखाया और कहा कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर परेश नाइक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह ‘रोड रेज’ का मामला था. उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से ‘सड़क पर उपद्रव मचाने और करीब 30 मिनट तक जाम लगाए रखने’ का मामला दर्ज कराया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक