रवि गोयल. जांजगीर-चांपा. जिले में मेडिकल स्टोर्स के संचालकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. पैसे की लालच में मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम गर्भपात की दवाई बेच रहा है. इसके चलते मालखरौदा के स्वास्थ्य केंद्र में लगातार गर्भपात के बिगड़े केस आ रहे हैं. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने बीएमओ और ड्रग्स ऑफिसर से की थी. शिकायत के बाद बीएमओ मौके पर पहुंचे तो दुकान संचालक ने दवाइयों को छुपा दिया. लेकिन स्टिंग के बाद मेडिकल संचालक की पोल सबके सामने खुल गई.

ताजा मामला जिले के मालखरौदा क्षेत्र का है, यहां के अस्पताल में लगातार गर्भपात के केस आए दिन आ रहे हैं. जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि मालखरौदा के राबेली में संचालित साहू मेडिकल स्टोर्स के संचालक के द्वारा मोटी रकम लेकर आसानी से गर्भपात की दवा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की गई थी. शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कर रहे हैं.

 

ड्रग विभाग की घोर लापरवाही

जब ड्रग विभाग की मालखरौदा क्षेत्र की प्रभारी सुमन से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो वो कुछ भी कहने से बचती रही, कई बार संपर्क करने के बात भी इस संबंध में उन्होंने कुछ नहीं कहा. वहीं रविवार को शिकायत पर क्षेत्र के बीएमओ डॉ के सिदार साहू मालखरौदा के राबेली पहुंचे थे. तब उन्होंने ड्रग विभाग के अधिकारी को मौके पर आने के लिए कहा, लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. वहीं जांच के दौरान पता चला कि साहू मेडिकल स्टोर्स किराए के लाइसेंस में चल रहा है.

स्टिंग में सच्च सामने आया

लगातार इस क्षेत्र में गर्भपात की शिकायतें आ रही थी. जब हमारे संवाददाता रवि गोयल अपनी टीम के साथ मालखरौदा के राबेली पहुंचे तो किसी लड़के को मेडिकल दुकान भेजकर दवाई मंगवाई. लड़का जब साहू मेडिकल स्टोर पहुंचा तो संचालक ने डॉक्टर पर्ची के बिना ही गर्भपात की दवाई दे दी.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JQoUHhf-rvs[/embedyt]