Bihar News: गया जिले के प्रभावती अस्पताल अधीक्षक द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अश्लील हरकत और गंदी बातें करने का मामला सामने आया है. फिलहाल महिला थाने में आरोपी अधीक्षक के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि महिला थाने में मामला आने के बाद आरोपी अस्पताल अधीक्षक फरार हो गया है. 

कार्रवाई की डर से हो गए भूमिगत 

मिली जानकारी के मुताबिक गया शहर में प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी पर प्रभावती अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी ने अश्लील और गंदी बात करने का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी बात नहीं मानने पर अभद्र व्यवहार किया गया. पीड़िता ने गया जिले के महिला थाने में आरोपी अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रभावती अस्पताल के आरोपी अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र चौधरी फरार हो गए हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी अधीक्षक न तो अस्पताल आ रहे हैं और न ही अपने आवास पर है. कार्रवाई की डर से भूमिगत हो गए हैं.

चैंबर में बुलाकर करते थे गंदी बातें

वहीं, पीड़िता ने बताया कि प्रभावती अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी के रूप में कार्यरत हूं. पिछले कई महीने से प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र चौधरी मुझे हर दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. बिना कारण के हमें अपने चैंबर में बुलाकर कहते थे, तुम खुश कर दो, तुम्हें प्रभावती अस्पताल में कोई कुछ नहीं बोलेगा. तुम जब चाहो, अस्पताल आओ और जब चाहो चली जाओ. जब मैं इसका विरोध करती थी, तो मुझे गाली-गलौज और धमकी देते थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार के इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई…