रायपुर. राजधानी के सराफा व्यापारी के साथ शुक्रवार रात को हुए लूट मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस पुराने घटनाओं की कड़ी को भी जोड़कर जांच कर रही है. घटना के बाद आरोपी अमलेश्वर की तरफ भागे थे. फुटेज में आरोपियों और गाड़ी की पहचान नहीं हो पा रही है. फिर भी पुलिस दुर्ग में हुए घटना को जोड़कर रूट तय कर रही है. वहीं पुलिस मामले में जल्द ही सफलता प्राप्त करने का दावा कर रही है.

पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि मामले में टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से रूट तय कर रही है. जो जानकारी मिली है लुटेरे संभवतः अमलेश्वर होते हुए दुर्ग की तरफ भागे है. प्रार्थियों के द्वारा हुलिया नहीं देखा गया है तो संभावना जताई जा रही है कि आरोपी लोकल होंगे या आसपास के इलाके के होंगे. हालांकि फिर भी बाहरी गैंग पर भी हमारी नजर है. आस-पास इलाको में सबूत ढूंढे जा रहे है. कुछ क्लू मिले है उस आधार पर भी जांच की दिशा तय की जाएगी. अभी टीम बाहर नहीं गई है. जैसे ही रुट पूरी तरह से तय होगा तब टीम रवाना होगी. कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की गई है. जल्द ही मामले में सफलता मिलेगी.

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में हुए चोरी के मामले को लेकर फरार आरोपियों का रूट तय किया जा रहा है. रूट देखने में कुछ समय लगता है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जहां चोरी हुई है उसके ऊपर में लोग किराए के मकान में रहते है. रात में आने जाने वालों से भी पूछताछ होगी. घटना में चोरों के द्वारा शीशा तौड़ा गया था उसकी आवाज एक दो लोगों ने सुना है. बाइक से 3 लोग आए थे. प्रारंभिक जो रुट मिली है उसके मुताबिक सिद्धार्थ चौक के पीछे की तरफ से चोर आये थे और उधर से ही भागे है.