स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में जारी है, जहां दो दिन का खेल खत्म हो गया है, और दूसरे दिन तो विराट कोहली ने कमाल ही कर दिया. इंग्लैंड दौरे में कोहली की बल्लेबाजी पर दुनियाभर की नजर थी, क्योंकि विराट कोहली दुनिया की हर पिच पर तो रन बना रहे थे,  लेकिन इंग्लैंड में कोहली का पिछला दौरा खराब गया था, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी पर सबकी नजर थी, और कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही ऐसा शानदार शतक जड़ा, जिससे टीम इंडिया तो मैच में बरकरार है ही, साथ ही कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड कायम कर लिए जो उन्हें क्रिकेट की दुनिया में और आगे कर दिया.

इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला शतक

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ही 222 गेंद में 149 रन की पारी खेली, एक छोर से इंडियन बल्लेबाज आउट हो रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से कप्तान डटा रहा और पारी की आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए, लेकिन तबतक इतने रन बना लिए थे, जिससे कई रिकॉर्ड कायम हो गए.

सचिन, ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने जैसे ही बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक जड़ा उन्होंने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 22वां शतक पूरा कर लिया, सचिन तेंदुलकर ने 114 टेस्ट पारियों में अपने 22 इंटरनेशनल टेस्ट शतक पूरे किए थे, लेकिन विराट कोहली ने 113 टेस्ट पारी में ही ये कारनामा कर दिखाया, इतना ही नहीं विराट कोहली का बतौर कप्तान ये 15 वां शतक है, इस मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ की बराबरी कर ली जबकि दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के 14 शतक को पीछे छोड़ दिया। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 25 शतक साउथ अफ्रीका ग्रीम स्मिथ ने लगाया है, दूसरे नंबर पर 15 टेस्ट शतक के साथ रिकी पोंटिंग हैं.

इतना ही नहीं विराट कोहली इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार शतकीय पारी खेलने वाले तीसरे कप्तान हैं, वहीं 149 रन की पारी किसी भारतीय कप्तान की इंग्लैंड की सरजमीं पर दूसरी सबसे बड़ी पारी है, इससे पहले अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में साल 1990 में 179 रन बनाए थे.