हेमंत शर्मा, रायपुर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज से रायपुर दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019′ को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी के आदेशानुसार आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, एसएसपी शेख आरिफ हुसैन के निर्देशन में अतिसंवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी के भीड़भाड़ क्षेत्र वाले इलाकों और बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड के साथ सघन चेकिंग अभियान जा रहा है.
शहर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019′ कार्यक्रम के मद्देनजर मणीशंकर चंद्रा, उपुअ. लाईन एवं चंद्र प्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक, रायपुर के सतत पर्यवेक्षण में अलग-अलग पुलिस टीम के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉड के स्नीफर डॉग चार्ली के साथ अतिसंवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया है.
बता दे कि पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, विमानतल एवं संदिग्ध लोगों व स्थानों की चेकिंग की गई है चेकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तुओं की भी तलाशी ली गई है.
सुरक्षा की जानकारी देते हुए उपपुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा ने बताया की महत्वपूर्ण ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5000 पुलिस जवानों का बल जिले के चप्पे-चप्पे में तैनात हैं. सुरक्षा की व्यवस्था मापदंड के आधार पर तय किए गए हैं. 48 घंटे पहले से ही सुरक्षा की बारीकी को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की जा रही है.