बदायूं. जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में शनिवार को जहर खाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो की हालत बिगड़ गई है. इनमें से एक बालक को बिसौली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है. बताया गया है कि बंदर कहीं से जहर का पाउच उठा लाया और सड़क पर गिरा दिया था. बच्चों ने चूरन समझ उसे चाट लिया.

बगरैन कस्बा निवासी गुड्डू अली का बेटा राहत अली उर्फ ईशान (4), छोटा बेटा आतिफ अली (2) और पड़ोस की मन्नत (5) पुत्री तहसीम शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थे. इसी दौरान कहीं से एक बंदर जहरीले पदार्थ का पैकेट लाकर डाल गया. बच्चों ने उसे खेल-खेल में उठा लिया और चूरन समझ उसे चाटना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता सुरजेवाला को झटका, अपराधिक कार्यवाही रद्द करने से किया इन्कार

तीनों बच्चों के मुंह से झाग आने लगे. परिजनों ने नजदीक में जहरीले पदार्थ का पैकेट पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए. गुड्डू अली दोनों बेटों को तुरंत बिसौली के निजी अस्पताल ले गए, जहां आतिफ की मौत हो गई. राहत की हालत में सुधार है, जबकि मन्नत को परिवार वालों ने घी पिला दिया था. इससे उसको उल्टी आ गई. उसकी भी हालत में सुधार बताया जा रहा है. फिलहाल बंदर पैकेट कहां से लाया था. अभी इसका पता नहीं चला है.