Muzaffarnagar News. मुजफ्फरनगर जिले में एक अजीब-गरीब मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर निवासी इरफान की पत्नी को 6 नवंबर को एक शिशु को जन्म दिया, जिसके चार हाथ, चार पैर और दो गुप्तांग हैं. असामान्य बच्चे को इलाज के लिए मेरठ के लाल लाजपतराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चे के पिता इरफान ने बताया कि 6 नवंबर को करीब 3:30 बजे उनकी पत्नी ने बच्चे को घर पर ही जन्म दिया. उसे बताया गया कि बच्चे के चार हाथ, चार पैर और दो प्राइवेट पार्ट हैं. बाद में वह बच्चे को लेकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – Accident : कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, 50 लाख का सामान जलकर खाक
मेरठ मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ और विभागाध्यक्ष डॉ. नवरतन गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला ने 6 नवंबर को घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के 4 हाथ और 4 पैर हैं. इस अजीब बच्चे को देख परिवार वाले घबरा गए. उन्होंने बच्चे को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें – घर से भागकर बाइक से जा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ट्रक ने रौंदा, दोनों की हुई मौत
बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि लगता है, इस बच्चे को जुड़वां होना था, मगर कुछ विकृति आ गई. शायद एक भ्रूण का विकास हुआ, लेकिन दूसरा भ्रूण अविकसित रह गया. दूसरे बच्चे का गर्भ में केवल शरीर का नीचे का हिस्सा ही बन पाया. वह शरीर भी पहले बच्चे में जुड़ता चला गया, इसलिए यह विकृत बच्चा है. बच्चे के 4 हाथ, 4 पैर और 2 जननांग हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक