प्रेम की कोई सरहद नहीं होती, इस बात को झारखंड के साहिबगंज के एक युवा और चीन के हेवेई प्रांत की युवती ने चरितार्थ कर दिया है. चीन की रहने वाली छियाओ जियाओ ने अपने Indian Lover चंदन सिंह से शादी करने के लिए सात समंदर पार कर India आने का फैसला किया. उनकी यह अनोखी और दिल छू लेने वाली Love Story बीते 6 दिसंबर को विवाह के बंधन में मुकम्मल हुई. साहिबगंज के विनायक होटल में यह अंतर-सांस्कृतिक शादी पूरे वैदिक रीति-रिवाज और धूमधाम के साथ संपन्न हुई.यह International Love Story चीन और लंदन के शैक्षणिक परिसरों में शुरू हुई थी. चंदन सिंह और छियाओ जियाओ की मुलाकात पढ़ाई के सिलसिले में हुई. उनकी दोस्ती जल्द ही एक गहरे प्रेम संबंध में बदल गई, और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया.

इस International relation को भारत लाने और इसे भारतीय संस्कार देने का सारा श्रेय चंदन के पिता शंभू शंकर सिंह को जाता है. उन्होंने अपने बेटे के फैसले का पूरे दिल से सम्मान किया और सुनिश्चित किया कि यह शादी पूर्ण रूप से भारतीय रीति-रिवाज के साथ आयोजित हो.

विनायक होटल में आयोजित इस भव्य समारोह में परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जब छियाओ जियाओ ने भारतीय परिधान में चंदन सिंह के साथ सात फेरे लिए, तो यह लम्हा दो देशों की संस्कृतियों का एक अद्भुत और यादगार संगम बन गया.

यह विवाह इस बात का सबूत है कि सच्चे इरादे और प्रेम के सामने हजारों किलोमीटर की दूरी और सांस्कृतिक भिन्नताएँ भी कोई मायने नहीं रखतीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m