अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक ओर पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, तो वहीं शहडोल जिले में खुलेआम जुए का काला खेल धड़ल्ले से चल रहा है। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम छाता के जंगल का है, जहां खुले आसमान के नीचे जुआरियों की महफिल सजने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ताश की थाप के बीच लोग खुलेआम दांव लगाते नजर आ रहे हैं।
हादसा या आत्महत्या ! संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरी महिला, मौत, जांच में जुटी पुलिस
अनिल केवट छाता के जंगल में खिला रहा जुआ
बताया जा रहा है कि बुढार थाना क्षेत्र के छाता के रहने वाले अनिल केवट के द्वारा छाता के जंगल में जुआ खिला रहा है। आरोप है कि अनिल केवट की सरपरस्ती में लंबे समय से यहां जुए का अड्डा चल रहा है, जहां रोजाना लाखों रुपये का दांव लगाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जुआ खेलने वाले जुआरी खुद ही मोबाइल में वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं, मानो उन्हें किसी कार्रवाई का कोई डर ही न हो, वायरल वीडियो में कई लोग जमीन पर बैठकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं, चारों तरफ खुले जंगल का इलाका और जुआरी बेखौफ दांव लगा रहे हैं।
जुए की भनक पुलिस को कैसे नहीं लगी
जुए के अड्डे में आसपास के क्षेत्रों से भी लोग खेलने पहुंचते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे खुले जुए की भनक पुलिस को कैसे नहीं लगी, या फिर पुलिस जानबूझकर अनजान बनी हुई है। देखना होगा कि वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बुढार थाना पुलिस क्या कार्रवाई करती है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


