बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि वो एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट भी ले रही थीं. वहीं, अब इन तमाम तरह की बातों से परे शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई (Pooja Ghai) ने उनके निधन पर बड़ा खुलासा किया है.

एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर क्या बोलीं पूजा

बता दें कि पूजा घई (Pooja Ghai) ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू के दौरान में एक्ट्रेस के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेने के सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करना ठीक नहीं है लेकिन आप जानते हैं कि मैं दुबई में रहती हूं. सौभाग्य से मैं अब एक्ट्रेस नहीं हूं तो मुझे इसकी जरूरत नहीं लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई इस ट्रीटमेंट को लेता है और मुझे ट्रस्ट है कि हर किसी को इसकी जरूरत है. ये बहुत ही नॉर्मल चीज है.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शेफाली के निधन से एक दिन पहले घर में थी सत्यनारायण की पूजा

इंटरव्यू में पूजा घई (Pooja Ghai) ने खुलासा किया कि वह दुबई में रहती हैं, लेकिन शेफाली जरीवाला के निधन पर वह मुंबई में थीं. उन्होंने कहा, ‘असल में जब अगले दिन हमें शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए घर लाने की परमिशन दी गई तो मैंने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था. फैमिली और पराग त्यागी से पता चला कि उनके घर पर एक दिन पहले सत्यनारायण की पूजा थी. उसके बाद जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था.’

पूजा घई (Pooja Ghai) ने आगे कहा, ‘उस रात शेफाली ने हमेशा की तरह रात का खाना खाया और अपने पति पराग से पालतू डॉग को टहलाने के लिए कहा. जब पराग डॉग को लेकर बिल्डिंग के कंपाउंड में गए तो हाउस हेल्पर का फोन पराग के पास गया. उसने कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है. पराग ने तुरंत हेल्पर से कहा कि वह नीचे आकर डॉग को घुमाए जिससे वह ऊपर शेफाली के पास जा सकें. पराग ने जब ऊपर जाकर देखा तो शेफाली की नब्ज चल रही थी, लेकिन आंखें नहीं खुल रही थीं. इसके बाद पराग तुरंत शेफाली को अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही शेफाली ने दम तोड़ दिया था.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी नहीं

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी पूजा घई (Pooja Ghai) ने बात करते हुए कहा कि शेफाली की रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ नहीं है. अगर ऐसा होता तो पराग त्यागी को पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ता. वह पहले से बहुत दुखी हैं. डॉक्टरों ने शेफाली का दो बार पोस्टमार्टम करवाया था, जिसकी रिकॉर्डिंग भी कराई गई थी.