बांग्लादेश से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. राजधानी ढाका के माघ बाजार में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. यह धमाका कॉकटेल बम से किया गया. खतरे को देखते हुए ढाका में पब्लिक ट्रांसपोर्स सर्विस बंद कर दी गई है. हाथीरझील थाना के प्रभारी मोहम्मद राजू ने बताया कि घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई. बदमाशों ने माघ बाजार फ्लाईओवर से देसी बम फेंका, जो 21 साल के युवक सियाम के सिर पर फटा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, तलाश जारी है. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमला किस मकसद से किया गया और इसके पीछे कौन लोग हैं.

बांग्लादेश में हालात खराब

बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. उस्मान हादी की हत्या के बाद स्थिति बेहद खराब हो गई है. हालात बद से बदतर हो गए हैं. देश में अराजकता की स्थिति है. कट्टरपंथी इस तरह हावी हो चुके हैं कि लगता है उन्हें हत्या, गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया गया है. मोहम्मद यूनुस शांति की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनकी अपील का खास असर होता नहीं दिख रहा.

बांग्लादेश में हालात खराब

बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. उस्मान हादी की हत्या के बाद स्थिति बेहद खराब हो गई है. हालात बद से बदतर हो गए हैं. देश में अराजकता की स्थिति है. कट्टरपंथी इस तरह हावी हो चुके हैं कि लगता है उन्हें हत्या, गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया गया है. मोहम्मद यूनुस शांति की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनकी अपील का खास असर होता नहीं दिख रहा.

उस्मान हादी की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

2024 के जुलाई विद्रोह के बाद अस्तित्व में आए सांस्कृतिक संगठन इंकलाब मंचो के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका में गोली मार दी गई. हादी को विमान से सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए. इसमें भीड़ ने कई मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m