![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों को और भी ज्यादा व्यावहारिक करने के लिए इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है। नए प्रावधान का खाका तैयार कर लिया गया है।
जो व्यावहारिक बदलाव प्रावधानों में किया जा रहा है उसके मुताबिक अनुकंपा में नौकरी लेने वाला व्यक्ति अब अपने छोटे भाई-बहनों को नहीं छोड़ पाएगा। उसे माता-पिता के साथ ही साथ अपने आश्रित छोटे भाई-बहनों की भी देखरेख करनी होगी।
आपको बता दें अनुकंपा नियुक्ति के मामले में लंबे समय से सरकार को शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाला लाभार्थी परिवार के आश्रित सदस्यों की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेता था। जिसकी वजह से उन्हें अक्सर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ता था।