महाराष्ट्र के बीड जिले में सोलापुर-धुले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल चल रहे छह लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शहर के पास नामलगांव फाटा में हुआ। यहां धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीड शहर के नामलगांव फाटा के फ्लाईओवर के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे छह लोगों को रौंद डाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तुरंत बीड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही बीड ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच गई और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल पर जाम हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि कंटेनर तेज रफ्तार में होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

मई में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

मई 2025 में भी बीड़ जिले में ऐसा ही हादसा हुआ था। गेवराई तालुका में एक भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा 26 मई 2025 (सोमवार) की रात करीब 11 बजे धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-52) पर गांधी ब्रिज के पास गड़ी फ्लाईओवर के पास हुआ था। घटना का एक खौफनाक वीडियो CCTV में कैद हो गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m