Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने 15 दिन के नवजात शिशु को गोद में लेकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. युवती ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई ने एक साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया, जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने गर्भपात का दबाव डाला, अब बच्चे के जन्म के बाद आरोपी और उसके परिजन शादी से इनकार कर रहे हैं.

शादी का वादा

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले प्यार का नाटक करते हुए शादी का वादा किया, लेकिन जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसे गर्भपात कराने को मजबूर किया. उसने अपनी मां को अस्पताल भेजकर गर्भपात कराने का दबाव बनाया. हालांकि पीड़िता ने गर्भपात कराने से इनकार कर दिया. उसने अपनी बहन की मदद से यह निर्णय लिया. 16 दिसंबर को उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन अब आरोपी और उसके परिजन बच्चे को स्वीकारने और शादी करने से इनकार कर रहे हैं.

अधिकारी से लगाई गुहार

युवती ने बताया कि न्याय की आस में वह मनियारी थाना गई, लेकिन थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने के बजाय उसे पंचायत में निपटाने की सलाह दी. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना का रुख किया, लेकिन वहां भी उसे मदद नहीं मिली. युवती का कहना है कि आरोपी ने थाने में जाकर उसे घर ले जाने और निकाह करने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नए साल पर खपाने को बनाई जा रही थी नकली शराब, कई ब्रांड का सामान बरामद