संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के कुरवाई में प्यार में पागल सिरफिरा आशिक बिजली टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर देख लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरने की समझाइश देते रहे। युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा बमुश्किल देर रात 11 बजे उसे नीचे उतारा गया।
11 केवी बिजली टावर पर चढ़ गया
दरअसल घटना कुरवाई तहसील के ग्राम शाहपुर की है जहां 30 वर्षीय एक युवक अपनी प्रेमिका को वापस बुलाने की जिद में 11 केवी बिजली टावर पर चढ़ गया। वह बिजली विभाग के कर्मचारियों और पुलिस से प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी कुरवाई रोशनी ठाकुर ने विदिशा SDERF टीम को तत्काल मौके पर बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर देर रात को युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिसके बाद SDERF टीम की स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस और होमगार्ड ने रात 11 बजे नीचे उतारा
बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका को बीना से लेकर आया था पर आचनक वह वापस चली गई, जिसके कारण युवक टावर पर चढ़ गया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा कि युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलने पर पुलिस और होमगार्ड मौके पर पहुंची थी और काफी देर समझाएं के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। मामले में जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

