शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां के क्षणिक गुस्से ने उसकी ढाई साल की मासूम बेटी की जिंदगी हमेशा के लिए छीन ली। ग्राम परसगांव, चांद थाना क्षेत्र में रहने वाली संगीता चौरिया पर अपने ही बच्चे की हत्या का आरोप लगा है। 10 जनवरी 2026 को बच्ची मंजीता चौरिया की संदिग्ध मौत की सूचना पिता रामदास चौरिया ने पुलिस को दी।
READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः देर रात घर में आग लगने से 19 साल का युवक जिंदा जला, मां बाल बाल बची
शुरुआत में यह मामला सामान्य लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी – मौत का कारण गला घोंटना था!पुलिस की गहन पूछताछ में आरोपी मां संगीता टूट गई और कबूल कर लिया कि बच्ची के लगातार रोने और परेशान करने से वह मानसिक तनाव में थी। एक पल के आवेश में उसने पहले कान में बांधने वाली कपड़े की रुमाल से गला कसा, फिर हाथों से दबाकर मासूम की सांसें रोक दीं।
READ MORE: ‘खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप हो सकता है’: कांग्रेस विधायक ने बताई रेप की थ्योरी, BJP बोली- महिला और दलित- विरोधी मानसिकता के साथ खड़ी है कांग्रेस
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया। यह घटना पूरे इलाके में सदमा और गुस्से की लहर पैदा कर रही है। समाज में मातृत्व की मिसाल मानी जाने वाली ममता कैसे इतनी क्रूरता पर उतर आई – यह सवाल हर किसी के मन में है। पुलिस जांच जारी है, लेकिन एक मासूम की मौत ने एक बार फिर परिवार में तनाव, मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


