सुमन शर्मा/कटिहार। पलक झपकते ही डिबिया गायब, यह कहावत तो आपने सुना ही होगा, कटिहार में कुछ इसी अंदाज में ज्वेलरी से जेवर (katihar theft case) गायब करने वाले एक शातिर चोर से दुकानदार की सजगता ने उसे चोरी के शिकार होने से बचा लिया।

दुकान से बाहर निकल गया

नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाटा चौक कुमार ज्वेलर्स से जुड़े इस मामले में दुकानदार के माने तो नोज पिन (नाक का जेवर) खरीदने के बहाने एक कस्टमर उनके दुकान पर आया और जैसे ही कुछ क्षण के लिए उनकी नजर भटकी उसी दौरान उस शातिर चोर ने नोज पिन के डब्बे से सोने वाला नोज पिन के बदले पीतल का कुछ नोज पिन रख दिया और फिर टोटो (ई-रिक्शा) वाले को किराया देने के नाम पर दुकान से बाहर निकल गया है।

गड्ढा खोद कर छुपा कर रखा था

जैसे ही जेवर दुकानदार को इस और ध्यान पड़ा तो उन्होंने अपने स्टाफ के सहयोग से मुल रूप से मुरलीगंज के रहने युवक को पकड़ लिया, पकड़े गए युवक के पास से चोरी के नोज पिन जिसको उसने ने अपने साथी के मदत से मिट्टी में गड्ढा खोद कर छुपा कर रखा था उसे बरामद कर लिया है, आगे दुकानदार की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं अब शातिर चोर अपने गुनाह को कबूलते हुए आगे ऐसा गलती नहीं करने की बात कर रहे हैं।